Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2021

बुद्ध के जीवन का आखरी सवाल

 " बुद्ध के जीवन का आखरी सवाल "  बुद्ध (गौतम) के जीवन में कई घटनाएँ घटी !  आत्म ज्ञान प्राप्त करने के बाद एक दिन जब वे नदी के किनारे टहल रहे थे, और फिर वे जाकर एक पेड़ के नीचे बैठ गए ! अपने काम मे माहिर एक महान ज्योतिष नदी पर आए और किनारे पर पैरों के निशान देखे, पैरों के निशान से ही उन्होंने यह पता लगा लिया की ऐसे पैर तो किसी महान सम्राट के ही हो सकते हैं, पर फिर उसे हैरानी हुई की ऐसे जंगल के पास सुनसान जगह पर किसी सम्राट के नंगे पैर कैसे हो सकते हैं ! फिर पैरों के निशान का पीछा करते हुए गया तो उसने देखा एक भिक्षुक पेड़ के नीचे बैठा हैं, उसे लगा या तो मेरा ज्योतिष पूरा गलत हो गया हैं? या मैं मूर्ख बन रहा हूँ? तब उसने बुद्ध ( गौतम ) से पूछा आप कोन हैं?   बुद्ध ने कहा  – मैं कोई नहीं हूँ, मैं कुछ नहीं हूँ ! तब ज्योतिष ने कहाँ - लेकिन तुम्हारे पैर तो सम्राट जैसे हैं, आपको तो दुनियाँ जितनी चाहिए ? गौतम बोले - मैं ये करूंगा पर युद्ध से नहीं, और मैं दुनिया का सम्राट ही हूँ ! तब ज्योतिष ने कहा - आप एक भिक्षुक हैं ! आपके पास कुछ नहीं हैं ! बुद्ध ने कहाँ ...